Muharram 2024 In Hindi. मुहर्रम मुस्लिम समुदाय का विशेष पर्व है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम इस्लाम धर्म का पहला महीना होता है, जिसकी. अंग्रेजी वर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से होती है तो हिंदू धर्म गुड़ी पड़वा और पारसी नवरोज मनाकर नए वर्ष का स्वागत करते हैं.
(when is muharram 2024) इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम के महीने की शुरुआत 7 जुलाई 2024 से हो रही है. इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है मुहर्रम। इस महीने के शुरूआती 10 दिन बहुत खास होते हैं। इन 10 दिनों में हजरत हुसैन की.